profilePicture

महिलाएं अपने कौशल को बढ़ाकर बनें आत्मनिर्भर : उपायुक्त

भारतीय जन जागृति केंद्र के सभा भवन में गुरुवार को प्रशिक्षित 90 महिलाओं का सम्मान सह प्रमाण पत्र दिया गया. उदघाटन उपायुक्त नैंसी सहाय ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 4:02 PM
an image

भारतीय जन जागृति केंद्र के सभा भवन में प्रशिक्षित 90 महिलाओं को मिला प्रमाण पत्र

प्रतिनिधि, इचाक

भारतीय जन जागृति केंद्र के सभा भवन में गुरुवार को प्रशिक्षित 90 महिलाओं का सम्मान सह प्रमाण पत्र दिया गया. उदघाटन उपायुक्त नैंसी सहाय ने किया. संस्था के अध्यक्ष उमेश प्रताप ने डीसी का स्वागत किया. महिलाओं को आजीविका और उद्यम विकास कार्यक्रम (एलइडीपी) के तहत प्रशिक्षण दिया गया था. उपायुक्त ने कहा कि प्रशिक्षण में जो आप सबों ने सीखा है, उस कौशल को निखारें. अपने द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट खिलौना, बैग समेत अन्य वस्तुओं की मार्केटिंग कर सशक्त व आत्मनिर्भर बनें. डीडीएम नाबार्ड के ऋचा भारती ने कहा कि कम समय में आपलोगों ने बहुत चीजों के बारे में सीखा है. उन्होंने मार्केटिंग में सहयोग करने का भरोसा दिलाया. एलडीएम राकेश आजाद ने कहा कि आप सब उद्यमी बनकर आगे बढ़ें. बैंक से ऋण दिलाने में सहयोग किया जायेगा. संस्था अध्यक्ष ने विगत 37 वर्षों में किए गए जनहित के कार्यों को उपायुक्त के समक्ष रखा. बीडीओ संतोष कुमार, सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता, मुखिया अशोक कपरदार, जन जागरण केंद्र के सचिव संजय सिंह, होली क्राॅस केंद्र की पूर्व निदेशक सिस्टर रोशली, प्रशिक्षिका विद्या रानी शुक्ला, प्रशिक्षु अंजू देवी ने अपने विचारों को रखा. उपायुक्त ने अंजू देवी व कौशल्या देवी को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया. संचालन मो मुज्जफर ने किया. मौके पर रमेश कुमार हेम्मब्रो, रविशंकर उर्फ भोला, अशोक कुमार, कनीय अभियंता जयमंगल सिंह, इचाक प्रखंड लाइबली हुड एक्सपट कुमार शिवम, अर्णव वर्मा, विजय कुमार,बालेश्वर मेहता के अलावा प्रशिक्षित महिलाएं शामिल थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version