27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग के खिलाड़ियों ने किया कमाल, 11 स्वर्ण पदक किया अपने नाम

आइडियल इंटरनेशनल स्कूल दलदली में झारखंड ताइक्वांडो संघ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 24वीं झारखंड राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हजारीबाग जिले के 35 खिलाड़ियों ने भाग लिया था.

ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने जीते 11 स्वर्ण समेत 27 पदक

प्रतिनिधि, हजारीबाग

आइडियल इंटरनेशनल स्कूल दलदली में झारखंड ताइक्वांडो संघ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 24वीं झारखंड राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हजारीबाग जिले के 35 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. इसमें 27 खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 स्वर्ण, 13 रजत, 3 कांस्य पदक प्राप्त किया. महिला और पुरुष वर्ग में कुल 27 पदक जीत कर हजारीबाग जिले का परचम लहराया. स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में सौरभ यदव, अश्विन तिग्गा, रियांश, अनिरुद्ध, दिव्यांशु केसरी, अखिल यादव, रजनी कुमारी, अनुप्रिया कुमारी, रूपाली राज वर्मा, सुप्रिया यादव, पलक कुमारी, आलोक रंजन ने प्राप्त किया. इन खिलाड़ियों ने अपनी जगह होने वाले राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए सुनिश्चित कर ली है.

रजत पदक पर जिले के रिया गोस्वामी शशि कुमार, चिराग कुमार, रुद्र सिंह, अंशुप्रिया कुमारी, अनीश कुमार, श्रेयशी सुमन, सुकेश कुमार, संकल्प ज्ञानी, कोमल केरकेट्टा, असवेल तिग्गा, सृष्टि कुमारी, अर्चित राणा, कांस्य पदक पर सराह रायका कुजूर, आदित्य राज, पुरुषोत्तम राज ने पदक जितने में सफल रहे. खिलाड़ियों की इस बड़ी जीत पर हजारीबाग जिले के कोच में प्रशिक्षक चंदन राणा, आकाश शर्मा, रोशन गुप्ता, निरंजन यादव, राजशेखर सिन्हा, आलोक रंजन, मैनेजर में रवि गुप्ता, प्रतियोगिता में अपना योगदान दिये. इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त करने में सफल रहे. हजारीबाग जिले के इस बड़ी उपलब्धि पर हजारीबाग ताइक्वांडो संघ के चेयरमैन संजय, उपाध्याय, अध्यक्ष सुमन कुमार तिवारी, सचिव हेमंत कुमार, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार व संघ के सभी पदाधिकारी व खेल प्रेमियों का हौसला बढ़ाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें