17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूतपूर्व सैनिकों और परिवारवालों को पेंशन की दी जानकारी

भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं, वीर नारियों और आश्रितों के परिवारवालों के बीच मिलन समारोह शनिवार को जिला कार्यालय सभागार में हुआ.

हजारीबाग.

भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं, वीर नारियों और आश्रितों के परिवारवालों के बीच मिलन समारोह शनिवार को जिला कार्यालय सभागार में हुआ. जिला सैनिक कल्याण कार्यालय हजारीबाग और सिख रेजीमेंट सेंटर रामगढ़ के रिकॉर्ड ऑफिस की ओर से किया गया. अध्यक्षता विंग कमांडर राजेश कुमार गुप्ता ने की. मुख्य संयोजक सिख रेजीमेंट सेंटर, रिकॉर्ड ऑफिस के कैप्टन करिअप्पा थे. उन्होंने उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों व परिवारवालों के साथ पेंशन संबंधी नियम व प्रक्रियाओं को साझा किया. कैप्टन करिअप्पा ने ग्रुप इंश्योरेंस, काॅम्यूटेशन, डिसेबिलिटी, ओआरओपी बेनिफिट्स पर भी चर्चा की. सीडीए पटना टीम के अकाउंट्स ऑफिसर सुनील कुमार यादव ने संबोधित किया. समारोह में डिफेंस सर्विस पैकेज के तहत सैलरी, पेंशन अकाउंट्स के फायदे को आइसीआइसीआई बैंक हजारीबाग शाखा के अकाउंट्स मैनेजर सत्येंद्र प्रजापति व रिलेशनशिप मैनेजर बृजेश कुमार ने बताया. आइसीआइसीआइ बैंक की टीम ने वेल्थ मैनेजमेंट के विभिन्न प्रारूपों पर चर्चा की. मिलन समारोह पर रक्तदान दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में भूतपूर्व सैनिकों व सिख रेजीमेंट सेंटर की टीम को बढ़-चढ़कर भाग लिया. अंत में पौधरोपण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें