केरेडारी में धूमधाम से मनाया गया बकरीद
बकरीद का पर्व केरेडारी प्रखंड में शांतिपूर्ण व धूमधाम से सोमवार को मनाया गया. मुस्लिम भाइयों ने अपने ईदगाहों में ईद उल अजहा का नमाज अदा की.
केरेडारी.
बकरीद का पर्व केरेडारी प्रखंड में शांतिपूर्ण व धूमधाम से सोमवार को मनाया गया. मुस्लिम भाइयों ने अपने ईदगाहों में ईद उल अजहा का नमाज अदा की. मुल्क के तरक्की व अमन चैन की दुआ मांगी. केरेडारी, गर्रीकला, पांडू, काबेद, जोको, पेट्टो, कंडाबेर, देवरीया समेत अन्य गांवो के करबला में फतिया पढ़़कर बकरे की कुर्बानी दी. एक-दुसरे को ईद उल अजहा का मुबारकबाद दियें. पर्व को सफल बनाने में मों. शमीम, मों.रब्बानी, मों.अनवर, मों.बब्लु रिजवी, मों.सलामत अंसारी, मों.बदरूदीन, मों अताउल्लाह, कुदुश मियां, हदीस मियां, मों.ईजराइल, रहमत अंसारी, अयुब अंसारी, मों कलीमुल्ला, मों सेराजुदीन, मों सुलेमान, मों मकदुम, अब्दूल सलाम, मों रईस आलम, जावेद अंसारी, मुबारक अंसारी, मों अशरफ, मों इमतियाज, मों जलील, निसार अहमद समेत सभी अंजुमन कमेटी का अहम भुमिका रहा.सुरक्षा व्यव्स्था मुस्तैद रहा :
ईद उल अजहा को शांतिपूर्वक मनाने को लेकर केरेडारी प्रखंड के ईदगाहों समेत चौक चौराहों में सुरक्षा व्यव्स्था मुस्तैद रहा. केरेडारी अंचलाधकारी राम रतन वर्णवाल व थाना प्रभारी अजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस जवान गश्ती करते दिखे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है