झारखंड सरकार तुष्टिकरण के तहत कर रही काम : मनीष

बड़कागांव के महुदी मामले में गिरफ्तार अमन कुमार की रिहाई मुहिम को लेकर मनीष कश्यप हजारीबाग पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 9:03 PM

हजारीबाग.

बड़कागांव के महुदी मामले में गिरफ्तार अमन कुमार की रिहाई मुहिम को लेकर मनीष कश्यप हजारीबाग पहुंचे. शहर के जिला परिषद चौक के पास समर्थकों ने स्वागत किया. मनीष जेल में बंद अमन कुमार के परिजनों से मुलाकात की. शहर के झंडा चौक में शनिवार को नुक्कड़ सभा का आयोजन किया. मनीष कश्यप ने कहा कि मैंने बिहार सरकार को भी कहा था सुधर जाओ नहीं तो पलट देंगे. अबकी बारी झारखंड सरकार की है. अमन कुमार की गिरफ्तारी के लिए प्रशासन नहीं सरकार दोषी है. झारखंड सरकार तुष्टिकरण की नीति अपना रही है. जयप्रकाश नारायण को भी अग्रेजों ने गिरफ्तार कर जेल में बंद किया था. आज झारखंड सरकार हिंदू प्रचारक व समर्थक अमन कुमार को गिरफ्तार कर उसी जेल में रखी है. अमन कुमारी की रिहाई के लिए भी पुरजोर आंदोलन होगा. मनीष कश्यप ने कहा कि हमारी लड़ाई शांतिपूर्वक और नियम कानूनी तरीके से होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version