बरसात के पहले सभी नालियों की करें सफाई : नगर आयुक्त
नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने गुरुवार को सफाई कर्मियों और वार्ड जमादारों के साथ बैठक की.
हजारीबाग.
नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने गुरुवार को सफाई कर्मियों और वार्ड जमादारों के साथ बैठक की. नगर आयुक्त ने नगर निगम क्षेत्र के सभी मुहल्ले व सड़कों पर निर्मित नाली की सफाई बरसात के पूर्व करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी को अपने-अपने वार्ड के सभी मोहल्ले में नियमित सफाई करने का निर्देश दिया. लोकसभा चुनाव के मतगणना स्थल बाजार समिति की संपूर्ण सफाई करने, गर्मी के दिनों में सड़क पर घूमने वाले लोगो को आश्रय गृह पहुंचाने का निर्देश दिया है. मौके पर उप नगर आयुक्त ज्योति सिंह, सहायक नगर आयुक्त बिपिन कुमार, नगर प्रबंधक राजीव रंजन, अर्पण इंदवार, मो महफुज आलम, प्रधान जमादार दीपक कुमार, पर्यवेक्षक चुम्मू राम, सभी वार्ड जमादार समेत कई लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है