रेलवे स्टेशन पर मिला अज्ञात व्यक्ति का सिर कटा शव

हजारीबाग रेलवे स्टेशन के पास बुधवार की सुबह रेलवे पटरी पर एक सिर कटा युवक का शव प्लेटफाॅर्म नंबर वन के अंतिम छोर पर देखा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 4:29 PM

कटकमसांडी.

हजारीबाग रेलवे स्टेशन के पास बुधवार की सुबह रेलवे पटरी पर एक सिर कटा युवक का शव प्लेटफाॅर्म नंबर वन के अंतिम छोर पर देखा गया. शव देखने के बाद मामला आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गया. लोगों के अनुसार युवक की उम्र करीब 25 साल बताया जा रहा था. वहीं, शव देखने के बाद लोगों ने प्रथम दृष्टया आत्महत्या बताया. रेलवे पुलिस और स्थानीय कटकमदाग थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है. मृतक व्यक्ति के पास न कोई मोबाइल और न ही कोई कागजात मिले हैं. पॉकेट से सिर्फ कुछ रुपये बरामद हुए हैं. कटकमदाग थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन से बरामद शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है. जांच शुरू है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version