16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरही में हर आधे घंटे पर बिजली गुल, लोग परेशान

बरही के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की दशा खराब हो गयी है. बिजली रह-रह कर कटती रहती है. नियमित बिजली की आपूर्ति नहीं होने से इस भीषण गर्मी में लोगों को भारी परेशानी हो रही है.

बरही.

बरही के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की दशा खराब हो गयी है. बिजली रह-रह कर कटती रहती है. नियमित बिजली की आपूर्ति नहीं होने से इस भीषण गर्मी में लोगों को भारी परेशानी हो रही है. रात में तो घंटों बिजली गायब रहती है. पिछले कुछ दिनों से बिजली आपूर्ति की बदतर स्थित में पहुंच गयी है. लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. रात में लोगों को घर से बाहर निकलकर बिजली आने तक टहलते रहना पड़ता है. इससे बच्चों की घर में पढ़ाई-लिखाई प्रभावित हो गयी है. कनीय अभियंता अभिषेक आनंद का कहना है कि अत्यधिक गर्मी पड़ने की वजह से बिजली आपूर्ति प्रणाली में फाल्ट उत्पन्न हो रहा. गर्म होकर तार टूट कर गिर रहे हैं. केबल तार जल जा रहे हैं. इसे ठीक करने के लिए ही शटडाउन लेना पड़ रहा है. मरम्मत के बाद बिजली दी जाती है.

पेट की आग से कम है सूर्यदेव की तपिश

(जावेद इस्लाम, बरही).

भीषण गर्मी से देश के कई राज्यों के लोग परेशान हैं. अभी कुछ दिनों से सूर्य की तपिश इतनी है कि लोग पंखे, कुलर और एसी के बिना नहीं रह पा रहे हैं. तापमान 45 डिग्री तक जाने के बाद लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. वहीं, बरही चौक पर तापमान चाहे 44 हो या 45 डिग्री इनको कोई फर्क नहीं पड़ता है. गर्मी की वजह से चाहे सड़कें सुनी हो जाए या लोग घरों से बाहर नहीं निकले इनको कोई मतलब नहीं. मतलब है तो सिर्फ दो पैसा मिले और घर का चूल्हा जले. इनके आगे सूर्यदेव की तपिश भी फीकी है जब पेट की आग जलती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें