31 अगस्त तक जल संकट का हो जायेगा स्थायी समाधान : विधायक

जल संकट को लेकर बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव ने गुरुवार को कहा कि जल संकट का स्थायी समाधान होना चाहिए.

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 4:30 PM

खबर छपने के बाद जल संकट पर सामने आये विधायक

10 जुलाई तक घरों में पहुंचने लगेगा बिना फिल्टर किया पानी

घरेलू काम करने के लिए जल्द से जल्द जलापूर्ति शुरू करने का निर्देश

प्रतिनिधि, बरही

जल संकट को लेकर बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव ने गुरुवार को कहा कि जल संकट का स्थायी समाधान होना चाहिए. इसके लिए प्रयासरत हूं. वह बरही एनएचआइबी में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर समस्या समाधान के बारे में जानकारी दे रहे थे. वर्षों से अधूरे पड़े बरही ग्रामीण जलापूर्ति योजना पूर्ण कराने के लिए झारखंड सरकार से 10 करोड़ 40 लाख का आवंटन की व्यवस्था करायी है. इसी साल टेंडर भी हुआ. निर्माण कार्य भी तेज है. संवेदक व विभाग पर दबाव बनाए हुए हैं. संवेदक को इस निर्माणधीन जलापूर्ति प्लांट से जलमीनार में 10 जुलाई तक बिना फिल्टर पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने का समय दिया है. यह पानी पीने का काम तो नहीं आएगा पर इस भीषण गर्मी में नहाने व कपड़ा धोने में काम आ सकेगा. लोगों को घरेलू काम के लिए जवाहर घाट नहीं जाना पड़ेगा. साथ ही इस जलापूर्ति प्लांट से पीने योग्य फिल्टर पानी की आपूर्ति 31 अगस्त तक सुनिश्चित करा दिया जायेगा. जलापूर्ति होते बरही पूर्वी, बरही पश्चिमी, कोनरा, बेन्दगी व रसोइया धमना में जल संकट हमेशा के लिए दूर हो जायेगा. संवेदक ओमप्रकाश ने समय सीमा के अंदर जलापूर्ति सुनिश्चित करने की बात कही. बताया कि जवाहर घाट स्थित तिलैया में बनाये गए इंटेक वेल में ट्रांसफाॅर्मर लगा दिया गया है. पहाड़ी के पास वाटर ट्रीटमेंट प्लांट डब्ल्यूटीपी का 70 प्रतिशत मरम्मत हो चुका है. वारसी पेट्रोल पंप से जलमीनार तक मात्र 150 राइज़िंग पाइप लगाना रह गया है. इसमें 80 मीटर पाइप एनएच 31 के चौड़ीकरण कर रही आरकेएस कंस्ट्रक्शन कंपनी को लगाना है. कंपनी ने सड़क चौड़ीकरण के क्रम में 80 मीटर राइज़िंग पाइप तोड़ दिया था. विधायक ने मौके पर आरकेएस कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारी व जल स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता विमल किशोर 10 दिन के भीतर पाइप लगाना सुनिश्चित करने को कहा है. मौके पर कांग्रेस नेता निजामुद्दीन अंसारी, अब्दुल मन्नान वारसी, मो वारिस, छट्ठू गोप, राजेन्द्र स्वर्णकार, महादेव यादव, मो रिज़वान, सुजीत निषाद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version