पूर्व सैनिकों ने निकाली आक्रोश रैली
सैनिक की पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के विरोध में पूर्व सैनिकों ने रविवार को आक्रोश रैली निकाली.
सैनिक की पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का विरोध
हजारीबाग.
सैनिक की पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के विरोध में पूर्व सैनिकों ने रविवार को आक्रोश रैली निकाली. रैली में हजारीबाग के पूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट एसोशिएसन व अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के लोग शामिल हुए. जवान लद्दाख में पोस्टेड हैं. उनकी पत्नी नामकुम थाना क्षेत्र के रांची में अपने बच्चों के साथ अर्द्धनिर्मित घर में रह रही है. 27 मई की रात लगभग एक बजे दो अपराधी पहले अर्द्धनिर्मित घर में घुसे. अपराधी बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर पत्नी के साथ सामूहिक बलात्कार किया. अभी तक अपराधी गिरफ्तार नहीं हुए हैं. आक्रोश रैली शहीद स्मारक से हजारीबाग मेन रोड सहित पूरे नगर भ्रमण कर पूर्व सैनिकों ने नारेबाजी की.पूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद ओझा ने राज्य सरकार से मांग की है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाय. दोषियों को फांसी की सजा दी जाय. अपराधी जल्द गिरफ्तार नहीं हुए तो झारखंड के प्रत्येक जिले में धरना प्रदर्शन कर सरकार को जगाने का प्रयास किया जायेगा. पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिलाध्यक्ष कैप्टन डीडी सिंह ने कहा कि एक सेवारत सैनिक की पत्नी के साथ इस तरह की घटना अत्यंत निंदनीय है. सरकार जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कराये. आक्रोश रैली में पूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष अरविंद ओझा, मीडिया प्रभारी मनोरंजन कुमार, सलाहकार इंस्पेक्टर भोलानाथ प्रसाद, शंकर सिंह, रितेश कुमार सिंह, अजीत सिंह, रमन साहू, डीडी सिंह, एसके सिंह, सदस्य महेश प्रसाद, चंदन कुमार, मलेश्वर पांडे, रामेश्वर साहू, मधुसूदन प्रसाद, शशि शर्मा, कमल किशोर कुमार, नीरज ओझा, अशोक कुमार दांगी, सूबेदार केपी मेहता, संजय मेहता, बैजनाथ मेहता, अशोक राणा, अमित राणा, बासुदेव राणा, सुमन तिवारी, श्यामसुंदर सिंह, अभिषेक कुमार, रविंद्र प्रसाद सिंह, एस के सिंह, हरिहर प्रसाद, एसपी सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, अनिल सिंह, अशोक राणा के साथ साथ सैकड़ों पूर्व सैनिकों ने शामिल होकर रैली को सफल बनाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है