शिक्षक स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर दें जोर : डीएसइ

शिक्षकों की हर सुविधा का ध्यान रखा गया है. शिक्षक अपने-अपने स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर दें.

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 5:58 PM

शिक्षक संगठनों के साथ की बैठक प्रतिनिधि, हजारीबाग शिक्षकों की हर सुविधा का ध्यान रखा गया है. शिक्षक अपने-अपने स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर दें. सभी स्कूलों में प्रोजेक्ट इंपैक्ट व रेल प्रोजेक्ट कार्यक्रम नियमित रूप से चलेगा. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. यह बातें गुरुवार को डीएसइ संतोष गुप्ता ने कहीं. वह अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न शिक्षक संगठन के नेताओं के साथ बैठक की. इसमें शिक्षकों से जुड़ी विभिन्न समस्या व इसके निदान पर चर्चा की गयी. डीएसइ ने सभी से हर हाल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने पर जोर दिया. शिक्षकों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी. वहीं, कई शिक्षक संगठन के नेताओं ने वर्षों से लंबित शिक्षकों की प्रोन्नति को यथाशीघ्र लागू करने की मांग की. अवकाश तालिका में विसंगतियों को दूर करने, विद्यालयों तक पुस्तक, मध्याह्न भोजन का चावल पहुंचाने सहित 15 सूत्री मांग डीएसइ के सामने रखा है. बैठक में सच्चिदानंद सिन्हा, धीरेंद्र कुमार, अजय राणा, अशोक कुमार, अनिल कुमार, संजय कुमार मेहता, दीपक मेहता, श्यामदेव प्रसाद यादव, झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जहांगीर अंसारी, अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version