22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमा की रक्षा में चुनौतियों को साहस के साथ करें सामना : अपर महानिदेशक

बीएसएफ अपर महानिदेशक टी नामग्याल तीन दिवसीय दौरे पर 26 जून को मेरू कैंप स्थित शान-ए-मगध पहुंचे.

बीएसएफ अपर महानिदेशक तीन दिनी दौरे पर पहुंचे बीएसएफ कैंप मेरू प्रतिनिधि, हजारीबाग बीएसएफ अपर महानिदेशक टी नामग्याल तीन दिवसीय दौरे पर 26 जून को मेरू कैंप स्थित शान-ए-मगध पहुंचे. बीएसएफ महानिरीक्षक केएस बन्याल ने स्वागत किया. उनके साथ उप-महानिरीक्षक राजेश कुमार, राकेश रंजन लाल, डीके प्रामाणिक अधिकारी शामिल थे. अपर महानिदेशक ने पर्यावरण पार्क, शोभा डैम और वृंदावन झील से जल संग्रह का जायजा लिया. वन्य प्राणियों व प्रकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाया. पीटी समूह के अनुदेशकों ने फिजिकल ट्रेनिंग, कमांडो ने आर्टिफिशियल वॉल पर बिल्डिंग स्केलिंग तकनीक का प्रदर्शन किया. नव आरक्षकों ने सर्किट ट्रेनिंग, वैपन हैंडलिंग व मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया. अपर महानिदेशक ने इसकी सराहना की. महानिरीक्षक केएस बन्याल ने अपर महानिदेशक को प्रशिक्षण केंद्र एवं विद्यालय के बुनियादी ढांचे की विस्तृत जानकारी दी. अपर महानिदेशक ने मेरू कैंप परिसर स्थित शहीद स्मारक को नमन कर पौधारोपण किया. अपर महानिदेशक ने प्रशिक्षकों द्वारा दिये जा रहे उच्च मानक के प्रशिक्षण की सराहना की. प्रशिक्षण से संबंधित विषयों पर चर्चा कर कार्मिकों का मार्गदर्शन किया. उन्होंने कहा कि सीमा प्रहरी सीमाओं की रक्षा के दौरान आनेवाले चुनौतियों का सामना साहस के साथ करे. प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय सीमा सुरक्षा बल हजारीबाग एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का आईएसओप्रीमियर प्रशिक्षण संस्थान है. यहां काउन्टर इन्सरजेन्सी, काउंटर टेरेरिजम, फील्ड इंजीनियरिंग, एक्सप्लॉसिव के क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल के कार्मिकों, अन्य केन्द्रीय बलों एवं राज्य पुलिस के कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाता है. इसके अलावा विदेशी पुलिस अधिकारियों को भी विद्यालय विशेष प्रशिक्षण देती है. मेरू कैंप स्थित सहायक प्रशिक्षण केंद्र पूरे देश में एक अलग पहचान रखता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें