हजारीबाग.
जिले के युवा शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. जेईई एडवांस में दो शिक्षक के तीन लड़कों ने एक साथ सफलता प्राप्त कर परिवार और जिले का नाम रौशन किया. शिक्षा विभाग के पदमा में संकुल साधन सेवी (सीआरपी) के पद पर कार्यरत प्रभु साव का पुत्र सुमित कुमार साव जेईई एडवांस में 144 अंक प्राप्त किया. उसे ओबीसी रैंक में 2275 स्थान मिला है. वहीं, इसी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय नावाडीह में सहायक अध्यापक (पारा टीचर) दीपक मेहता के दोनों पुत्र अभिषेक मेहता व अश्वनी मेहता को भी जेईई एडवांस में सफलता मिली है. अभिषेक मेहता ने रैंक बीसी 493 प्राप्त कर आइआइटी दिल्ली के लिए स्थान बनाया. वहीं, अश्वनी मेहता ने जेइइ मेन में 97 पर्सेटाइल प्राप्त कर एनआईटी जमशेदपुर के लिए स्थान प्राप्त किया है. सुमित कुमार साव ने कक्षा 10वीं की पढ़ाई विवेकानंद सेंट्रल स्कूल से की है. प्लस टू की पढ़ाई न्यू पब्लिक स्कूल से 2024 में पूरा किया है. सुमित ने कहा बीटेक करने के बाद सिविल सर्विस में जाने की इच्छा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है