प्रधानमंत्री मन की बात का 111वां एपिसोड सुना और देखा गया

जैन भवन, बड़ा बाजार, नगर पश्चिमी के बूथ संख्या 247, 248, 249 में मन की बात का 111वां एपिसोड, बूथ संयोजक सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुदेश कुमार चंद्रवंशी की अध्यक्षता में सुना और देखा गया.

By Prabhat Khabar Print | June 30, 2024 3:32 PM

प्रतिनिधि, हजारीबाग

जैन भवन, बड़ा बाजार, नगर पश्चिमी के बूथ संख्या 247, 248, 249 में मन की बात का 111वां एपिसोड, बूथ संयोजक सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुदेश कुमार चंद्रवंशी की अध्यक्षता में सुना और देखा गया. 111वां एपिसोड में नरेंद्र मोदी ने बताया कि पर्यावरण दिवस पर एक अभियान की शुरुआत की गयी. इस अभियान का नाम है “एक पेड़ मां के नाम ” अपनी मां के नाम से एक पेड़ अवश्य लगावें. इस महीने पूरी दुनिया में दसवीं योग दिवस को भरपूर उत्साह और उमंग से मनाया है. मैं भी जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल हुआ था. 30 जून को हमारे आदिवासी भाई बहन ””हूल दिवस”” के रूप में मनाते हैं. यह दिन वीर सिद्धू कान्हो के आदम साहस से जुड़ा है. जिन्होंने विदेशी शासकों के अत्याचार का पुरजोर विरोध किया था. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुदेश कुमार चंद्रवंशी, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजीत चंद्रवंशी, महामंत्री महेंद्र ठाकुर, ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राकेश वर्मा, भाजयुमो के शैलेश चंद्रवंशी, मालाकार समाज के जिला अध्यक्ष भोला भगत, जिला महामंत्री वीरेंद्र भगत, हितेश रंजन, अतिशय जैन, मनोज जैन, प्रवीण नारायण, मेहुल खंडेलवाल, संजय बिहारी, विकास केसरी, चंद्रिका साहु, शैलेंद्र जैन, संजय अग्रवाल सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version