मुफस्सिल थाना भवन बनाने की प्रक्रिया शुरू

जिले के मुफस्सिल थाना का अपना भवन शीघ्र बनेगा. यह भवन अत्याधुनिक रहेगा.

By Prabhat Khabar Print | June 30, 2024 5:08 PM

शंकर प्रसाद, हजारीबाग

जिले के मुफस्सिल थाना का अपना भवन शीघ्र बनेगा. यह भवन अत्याधुनिक रहेगा. मुफस्सिल थाना भवन निर्माण के लिए तीन वर्ष पहले तीन एकड़ जमीन को चिह्नित किया गया. भवन निर्माण के लिये वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र विभाग को मिल गया. चिह्नित जमीन एनएच-33 हजारीबाग बरही-फोरलेन बाईपास चानो में है. जमीन पर पर्यावरण दिवस के अवसर पर एसपी अरविंद कुमार सिंह, सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार सिंह, सदर एसडीपीओ कुमार शिवाशिष, मेजर कुमार देवव्रत ने फलदार पेड़ लगाया. जिले में 39 वर्ष पूर्व मुफस्सिल थाना खुला था. उस समय हुरहुरू पतरातू स्थित खास महल की जमीन पर स्थित भाड़े के भवन में 20 वर्ष तक चला. इसके बाद हुरहुरू स्थित खास महल की जमीन पर बनी मकान में मुफस्सिल थाना संचालित हुआ. इस भवन से थाना को 2021 में खाली करा दिया गया. इसके बाद से मुफस्सिल थाना लाखे के पंचायत भवन में संचालित हो रहा है.

थाना भवन की चिह्नित जमीन पर जब्त वाहन :

मुफस्सिल थाना भवन के लिए चिह्नित जमीन पर जब्त वाहनों को रखा गया है. यहां लगभग एक सौ से अधिक छोटे-बड़े जब्त वाहन हैं. इसकी सुरक्षा के लिए एक गार्ड रूम बनाया गया है. इसमें जब्त वाहनों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा कर्मी तैनात है.

वर्ष 2015 में मुफस्सिल थाना का नोटिफिकेशन :

मुफस्सिल थाना में आये मामले को सदर थाना में दर्ज किया जाता था. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद मुफस्सिल थाना में ही प्राथमिकी दर्ज की जाने लगी. मुफस्सिल थाना में ही कांड संख्या अंकित किया जाने लगा.

शीघ्र बनेगा मुफस्सिल थाना का नया भवन :

एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि शीघ्र ही मुफस्सिल थाना का नया भवन बनेगा. भवन निर्माण के लिए प्रक्रिया चल रही है. इसके बाद मुफस्सिल थाना का अपना भवन होगा. इस भवन में पुलिस अधिकारियों का कमरा, बैरक, हाजत, संतरी के लिए चौकी समेत सभी संसाधन रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version