कब्रिस्तान घेराबंदी निर्माण कार्य रोकने की मांग

झुरझुरी में कब्रिस्तान घेराबंदी निर्माण रोकने की मांग रैयतों ने अधिकारियों से की है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 3:56 PM

बरकट्ठा.

झुरझुरी में कब्रिस्तान घेराबंदी निर्माण रोकने की मांग रैयतों ने अधिकारियों से की है. रैयत सोबराती मियां, सत्तार अंसारी, सरफराज अंसारी, मो महबूब, शमशाद आलम, आरिफ अंसारी समेत दो दर्जन से अधिक महिला-पुरुष ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन उपायुक्त, जिला कल्याण पदाधिकारी, बरही एसडीओ, बरकट्ठा सीओ व बीडीओ को दिया है. बताया है कि जिला कल्याण पदाधिकारी के पत्रांक नंबर 2039/22 दिनांक 27 दिसंबर 22 के आलोक में कब्रिस्तान घेराबंदी करने का आदेश जारी किया गया था. झुरझुरी के खाता नंबर एक, प्लाॅट नंबर 129/168 कुल रकवा एक एकड़ 10 डीसमील जमीन पर कब्रिस्तान घेराबंदी का निर्माण किया जाना है. दर्जनों रैयतों की जमीन है. बंटवारा और बिना नापी व सहमति के जबरन काम शुरू किया जा रहा है. रैयतों ने अधिकारियों से मांग की है कि जब-जब हम लोगों के बीच आपसी सहमति और नापी नहीं हो जाता है तब-तब निर्माण नहीं किया जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version