राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय में हिंदी कार्यशाला

राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय हजारीबाग में सोमवार को हिंदी कार्यशाला हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 6:20 PM
an image

हजारीबाग.

राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय हजारीबाग में सोमवार को हिंदी कार्यशाला हुई. शुरुआत सांख्यिकी के जनक डॉ पीसी महालोनोबिस के चित्र को पुष्प अर्पित कर की गयी. मुख्य अतिथि विभावि हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ केके गुप्ता व विशिष्ट अतिथि डॉ जितेंद्र झा थे. वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी सह कार्यालय प्रभारी सूरज कुमार ने सभी अतिथियो को सम्मानित किया. सूरज कुमार ने बताया कि कम्प्यूटर पर हिंदी में कार्य करना पहले की तुलना में अब बहुत आसान हो गया है. सभी कार्य हिंदी में करें. डॉ जितेंद्र झा ने कहा कि प्रत्येक तिमाही में कार्यशाला होने पर सभी की सराहना की. मुख्य अतिथि डॉ केके गुप्ता ने हिंदी के कई पहलुओं पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि विदेशों में हिंदी भाषा उत्तरोत्तर बढ़ रही है. वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी जयदेव कुमार ने हिंदी भाषा की वर्तनी की अशुद्धि पर विचार रखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version