जैक बोर्ड की संपूरक परीक्षा आज से

मैट्रिक और इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा के परिणाम में पीछे रह गए 1963 विद्यार्थी नौ जुलाई से संपूरक परीक्षा में शामिल होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 3:50 PM

मैट्रिक में दो और इंटर में तीन केंद्रों पर होगी परीक्षा

कुल 1963 विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन

प्रतिनिधि, हजारीबाग

मैट्रिक और इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा के परिणाम में पीछे रह गए 1963 विद्यार्थी नौ जुलाई से संपूरक परीक्षा में शामिल होंगे. शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन ने परीक्षा के सफल संचालन को लेकर तैयारी की है. मैट्रिक में श्री कृष्ण आरक्षी उवि और अन्नदा उवि दोनों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. वहीं, इंटरमीडिएट में, सिन्दूर स्थित संत रॉबर्ट उवि, बिहारी बालिका व हिंदू प्लस टू स्कूल मिलाकर तीन परीक्षा केंद्र हैं. मैट्रिक में 602 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. वहीं, इंटरमीडिएट साइंस में सबसे अधिक 1176, कॉमर्स में मात्र 25 व आर्ट्स में 160 विद्यार्थियों को पंजीकृत किया गया है. सभी मिलाकर 1963 विद्यार्थी संपूरक परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा में शामिल होने से पहले विद्यार्थियों को आवश्यक कागजात (एडमिट कार्ड) उपलब्ध कराया गया है. परीक्षाएं दोनों पाली में परीक्षा होगी. विद्यार्थी सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा लिखेंगे. मैट्रिक की परीक्षा 13 जुलाई एवं इंटरमीडिएट की संपूरक परीक्षा 16 जुलाई तक चलेगा.

मुख्यमंत्री उत्कृष्ट स्कूल में नामांकन :

जिले के सभी चार मुख्यमंत्री उत्कृष्ट स्कूल में नामांकन शुरू है. सत्र 2024 कक्षा छह में विद्यार्थियों का नामांकन जारी है. वहीं, इंटरमीडिएट में साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स में नामांकन हो रहा है. शहरी क्षेत्र में दो मुख्यमंत्री उत्कृष्ट स्कूल है. इसमें प्लस टू जिला स्कूल व गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल को शामिल है. गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल की प्राचार्या सुजाता केरकेट्टा ने बताया कक्षा छह में 60 व इंटर के तीनों संकाय साइंस, कॉमर्स एवं आर्ट्स मिलाकर 120 सीटें निर्धारित है. उन्होंने बताया साइंस एवं आर्ट्स के मुकाबले कॉमर्स में विद्यार्थियों ने कम आवेदन किया है. कॉमर्स में अब-तक लगभग 20 सीटें खाली है.

कोट

मैट्रिक में दो व इंटर में तीन परीक्षा केंद्रों पर संपूरक परीक्षा मंगलवार से शुरू है. परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में होगी. शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा के सफल संचालन को लेकर बड़ी संख्या में शिक्षक को वीक्षक बनाया गया है. परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी रहेंगे. स्कूल प्रबंधन को जवाबदेह बनाया गया है.

– प्रवीन रंजन, डीइओ, हजारीबाग.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version