रांची-पटना और जीटी रोड पर फंसी रहीं हजारों गाड़ियां
चौपारण में रथयात्रा के कारण बरही में घंटों सड़क जाम की स्थिति बनी रही. सबसे खराब स्थिति गया सड़क की थी.
बरही.
चौपारण में रथयात्रा के कारण बरही में घंटों सड़क जाम की स्थिति बनी रही. सबसे खराब स्थिति गया सड़क की थी. इस सड़क पर बड़ी-छोटी हजारों गाड़ियां फंसी रहीं. इस जाम ने बरही चौक, धनबाद रोड, रांची रोड व पटना रोड के ट्रैफिक को भी प्रभावित किया. इन राष्ट्रीय उच्च मार्गों पर सड़क जाम का नज़ारा भयानक था. जाम में फंसे कई ट्रक वालों ने तो अपने ट्रक जीटी के किनारे स्थित लाइन होटलों में खड़े कर दिए थे. राष्ट्रीय उच्च मार्गों, हजारों हज़ार ट्रक सड़क पर रेंगते रहे. सबसे ज्यादा परेशान यात्री बस के सवारी रहे. इसमें सवार यात्री पनाह मांग रहे थे. ऐसे ही एक यात्री थे बरही के अमित कुमार सोनी, वह सात जुलाई की रात गया में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर बस से बरही लौट रहे थे. उसकी बस भी सड़क जाम में फंसकर वह बरही पहुंच ही नहीं पायी. जाम की वजह से जब बस को चौपारण से आगे बरही तक बढ़ना असंभव हो गया तो चालक बस को निर्धारित मार्ग छोड़कर किसी तरह ईटखोरी होते हुए इटखोरी मोड़ ले गया. अमित को रात 3.13 बजे इटखोरी मोड़ पर बस से उतरना पड़ा. वहां से अख़बार ढोने वाली गाड़ी पकड़ कर किसी तरह सुबह बरही पहुंचा. हालांकि आज सुबह के बाद से सड़क जाम का प्रभाव धीरे-धीरे घटता गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है