मंदिर स्थापना की वर्षगांठ पर सात दिवसीय महायज्ञ शुरू
छोटकी बरही गांव स्थित श्री सिद्धेश्वरनाथ सह संकट मोचन मंदिर की स्थापना की दूसरी वर्षगांठ पर रविवार से सात दिवसीय शिव हनुमंत महायज्ञ शुरू हुआ.
बरही.
छोटकी बरही गांव स्थित श्री सिद्धेश्वरनाथ सह संकट मोचन मंदिर की स्थापना की दूसरी वर्षगांठ पर रविवार से सात दिवसीय शिव हनुमंत महायज्ञ शुरू हुआ. रविवार को कलशयात्रा निकाली गयी. बराकर नदी से 251 कलशों में जल उठाया गया. नगर भ्रमण कर यज्ञ स्थल पर कलश स्थापित की गयी. कलश यात्रा में पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, रमेश ठाकुर, जिप सदस्य प्रीति कुमारी, रंजीत चंद्रवंशी, सुनील साहू, गुरुदेव गुप्ता, रसोइया धमना मुखिया गोविंद साहू, उपमुखिया बीरेंद्र साहू, हरि यादव, दिनेश यादव, मिथिलेश श्रीवास्तव, चन्दन केशरी शामिल थे. यज्ञ के विधान का संचालन पंडित ऋषिराज वेद व्यास कर रहे हैं. यज्ञ में बतौर मुख्य पुजारी विशेश्वर साहू सह धर्मपत्नी, पुजारी सरयू साहू, रामावतार साहू, राम खेलावन साहू, बुधन साहू, अशोक साहू, सत्येंद्र कुमार अपनी पत्नियों के साथ शामिल हुए. यज्ञ के व्यवस्था में उप मुखिया वीरेंद्र साहू, हरि यादव, दिनेश साहू, मिथलेश श्रीवास्तव, चंदन केशरी वरिष्ट समाजसेवी रामनारायण साहू, बासुदेव साहू, ग्राम अध्यक्ष राजदेव गुप्ता, पूजा समिति के अध्यक्ष विकास साहू, रामप्रसाद साहू, भिखारी साहू, अर्जुन साहू, कैलाश साहू, सुखदेव साहू, शिक्षक बीरेंद्र साहू, बिरजू साहू, मिथलेश साहू, इंद्रदेव साहू, पुरनदेव साहू, सुखदेव साहू, रोहित साहू, डेगलाल साहू, उपेंद्र साहू, चौरंगी कुमार, विजय साहू, बीरबल साहू, सिकंदर कुमार, दीपक कुमार, संतोष कुमार, पवन कुमार, मंटू कुमार, शशि कुमार, नौरंगी कुमार, मुकेश कुमार, कृष्ण कुमार, सोनू कुमार योगदान कर रहे है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है