25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवान बिरसा की शहादत हम सभी के लिए प्रेरणा के समान : उपायुक्त

भगवान बिरसा मुंडा के 124वें शहादत दिवस पर उपायुक्त नैंसी सहाय ने अपने आवास में धरती आबा की तस्वीर पर माल्यार्पण किया.

भगवान बिरसा मुंडा के 124वें शहादत दिवस पर पुराना बस स्टैंड में कार्यक्रम प्रतिनिधि, हजारीबाग भगवान बिरसा मुंडा के 124वें शहादत दिवस पर उपायुक्त नैंसी सहाय ने अपने आवास में धरती आबा की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. उपायुक्त ने कहा कि भगवान बिरसा की शहादत हम सभी के लिए प्रेरणा के समान है. हम झारखंडवासियों को उन पर गर्व है. उन्होंने 25 वर्ष की अल्पायु में देश के लिए अपने जीवन की कुर्बानी दे दी. उनके कुशल नेतृत्व क्षमता और दृढ़ इच्छाशक्ति की बदौलत उस समय के ताकतवर सामंतों और अग्रेजों के विरुद्ध उल्गुलान किया. भगवान बिरसा मुंडा के बलिदान दिवस नमन किया. जिला प्रशासन की ओर से पुराना बस स्टैंड स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ हजारीबाग धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांसुमन अर्पित किया. विभावि अध्यक्ष रोशन कुमार टोप्पो ने कहा कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा ने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ जल, जंगल, जमीन की सुरक्षा की लड़ाई लड़ी. आदिवासी-मूलवासी के हक, अधिकार व अस्मिता की लड़ाई लड़ी. जिला महासचिव विक्की करमाली ने कहा कि राज्य में जो सीएनटी, एसपीटी एक्ट बना है यह हमारे पूर्वजों का देन है, यह कानून राज्य के आदिवासी व मूलवासियों के लिए सुरक्षा कवच है. दिनेश प्रधान, बबलू उरांव, रोशन कुमार टोप्पो सहित अन्य शामिल थे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह ने पुराना बस स्टैंड स्थित भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माला पहनाकर नमन किया. मौके पर बबलू सिंह, दिनेश यादव, सुजीत सिंह, विक्की कुमार धान, विशाल कुमार समेत अन्य उपस्थित थे. जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में भगवान बिरसा मुंडा की 123वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव, प्रदेश महासचिव बिनोद कुशवाहा, निसार खान, महिला जिला अध्यक्ष बेबी देवी, जावेद इकबाल, कजरू साव, सलीम रजा, विजय कुमार सिंह, प्रदीप मंडल, रघु जायसवाल, परवेज अहमद सभी ने बारी-बारी से श्रद्धासुमन अर्पित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें