हजारीबाग.
आजसू पार्टी का हल्ला बोल कार्यक्रम सोमवार को कटकमदाग में हुआ. प्रखंड कमेटी ने अपने 11 सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा. कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सह केंद्रीय प्रवक्ता विकास राणा शामिल हुए. हल्ला बोल कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष अवध किशोर साव ने किया. विकास राणा ने प्रखंड कार्यालय को बिचौलियों से मुक्त करने की मांग की. कहा कि प्रखंड में चल रहे योजनाओं में बिचौलिए हावी हैं, जो वास्तवित जरूरतमंद हैं उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. विजय वर्मा ने कहा कि अबुआ आवास चयन की प्रक्रिया में पारदर्शिता लायी.मांगों में शामिल है :
11 सूत्री मांगों में जमीन दाखील खारीज के लिए जमा आवेदन की अविलंब निष्पादन हो, अबुआ आवास चयन में पारदर्शिता लाई जाए, मनरेगा से संचालित कूप व दूसरी योजनाओं का भुगतान शीघ्र हो, जाति, आय व आवासीय प्रमाण पत्र जल्द विद्यार्थियों को मिले समेत अन्य मांग शामिल है. मौके पर आनंद सिंह, अजय कुमार, विवेक कुमार राणा, प्रमोद कुमार वर्मा, विशाल कुमार प्रजापति, नितिन कुमार प्रजापति, दिनेश कुमार प्रजापति, कमल गोप, प्रमोद साव, सुरेश साव, राजेश साव, शाहिद हुसैन, मो अकरम, राहुल ठाकुर, अनिल कुमार, कृष्ण कुमार, राजा कुमार, जुबेर हुसैन, आसिफ रजा, घनश्याम कुमार, नितिन कुमार, सुमन कुमार, राहुल कुमार, कृष्णा कुमार, अनिल कुमार सहित कई लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है