वाहन चेकिंग में एक दिन में वसूला गया 1.20 लाख रुपये जुर्माना

ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाया जा सके इसी काे ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस की ओर से विशेष अभियान के तहत चालान काटे जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 4:55 PM

ट्रैफिक पुलिस का विशेष अभियान, दो पहिया, चार पहिया वाहनों की सघन जांच शुरू

प्रतिनिधि, हजारीबाग

शहर में यातायात नियमाें की अवहेलना न हाे, साथ ही सड़क हादसाें पर लगाम लगे और ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाया जा सके इसी काे ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस की ओर से विशेष अभियान के तहत चालान काटे जा रहे हैं. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के लिये दो पहिया, चार पहिया वाहनों की सघन जांच अभियान चलाया गया. अभियान पीटीसी चौक, जिला परिषद चौक कचहरी मोड़ समेत अन्य चौक-चौराहों पर चलाया गया. रैश ड्राइविंग, बिना हेलमेट, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के साथ चलनेवाले दो पहिया वाहन संचालकों पर चालान काटा गया. मोटरसाइकिल में ट्रिपल लोड चलनेवालों पर रोक लगायी गयी. ट्रैफिक डीएसपी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि शहर स्थित दुकानों के बाहर बाइक खड़ी कर देने से जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. सड़क पर जाम नहीं लगे इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम के पदाधिकारियों ने माइक के माध्यम से लोगों से अपील की कि दुकान के बाहर बाइक, स्कूटी व अन्य वाहन नहीं लगायें. ऐसा करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. शहर की सड़कों पर जहां-तहां वाहन खड़ा करनेवालों पर भी कार्रवाई ट्रैफिक पुलिस करेगी.

पार्किंग का निरीक्षण :

दोपहिया, चारपहिया वाहन खड़ा करने के लिए चिह्नित 19 पार्किंग स्थलों की सदर एसडीपीओ कुमार शिवाशीष और ट्रैफिक डीएसपी मनोज कुमार सिंह ने निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने जहां-तहां वाहन खड़े करनेवाले लोगों से अपील की कि पार्किंग स्थल में ही गाड़ी खड़ा करें. अन्यथा भारी जुर्माना लगाया जायेगा. प्राइवेट बस स्टैंड, एसबीआई मुख्य शाखा के सामने, कचहरी रोड, अन्नदा चौक, बीओआई के समीप, जिला परिषद चौक, जीजीएस रोड, हेड पोस्ट ऑफिस के पास, इंद्रपुरी चौक, पुराना समाहरणालय के सामने, गांधी मैदान मटवारी, त्रिमूर्ति झील रोड, सदर अस्पताल के सामने, सदर थाना के सामने पार्किंग स्थल की जांच की गयी है.

बिना हेलमेट के चलने पर जुर्माना :

दो पहिया वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने 1.20 लाख रुपये का जुर्माना राशि वसूली. हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहनों का कागजात, इंश्योरेंस पेपर की जांच की गयी. जिनके पास कागजात व हेलमेट नहीं था, उनसे चालान और जुर्माना राशि वसूली गयी. बता दें कि झारखंड उच्च न्यायालय ने हजारीबाग के ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने को लेकर हजारीबाग एसपी को आदेश जारी किया था. न्यायालय के आदेश के हजारीबाग एसपी ने गंभीरता से लेते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने की दिशा में पहल किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version