उप प्रमुख ने धान बीज विक्रय केंद्र का किया उदघाटन
प्रखंड कार्यालय स्थित व्यापार मंडल में धान बीज विक्रय केंद्र का उदघाटन उपप्रमुख सत्येंद्र कुमार, 20 सूत्री अध्यक्ष मनोहर राम, किसान कांग्रेस के प्रदेश संयोजक दिगंबर कुमार मेहता ने किया.
इचाक.
प्रखंड कार्यालय स्थित व्यापार मंडल में धान बीज विक्रय केंद्र का उदघाटन उपप्रमुख सत्येंद्र कुमार, 20 सूत्री अध्यक्ष मनोहर राम, किसान कांग्रेस के प्रदेश संयोजक दिगंबर कुमार मेहता ने किया. उप प्रमुख सत्येंद्र कुमार ने कहा कि झारखंड सरकार ने धान का बीज समय से पहले किसानों को उपलब्ध किया है. किसानों को 50 प्रतिशत अनुदानित दर पर बीज मिलेगा. दिगंबर कुमार मेहता ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार में किसानों के लिए समय से पहले बीच उपलब्ध कराना सराहनीय पहल है. व्यापार मंडल अध्यक्ष जागेश्वर मेहता ने बताया कि पैक्स में डीआरआरएच-2 और 3, एमटीयू 1010 और मूंगफली समेत अन्य किस्म के हाइब्रिड बीज उपलब्ध है. धान बीज लेने वाले किसानों को पहले ब्लॉक चैन सिस्टम से जुड़ना होगा. इसके लिए किसानों को मोबाइल, आधार कार्ड व जमीन का रसीद लाना होगा और जो किसान पहले से निबंधित हैं उन्हें धान बीज लेने के समय अपना मोबाइल साथ में लाना होगा. ओटीपी मैसेज जाने के बाद ही बीज मिलेगा. मौके पर कांग्रेस नेता कैलाश मेहता, दिगंबर मेहता, पैक्स अध्यक्ष प्रबील मेहता, कंचन प्रसाद मेहता, रमेश रंजन, राजेश कुमार, बालेश्वर मेहता, मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक कुमार, राजबल्भ मेहता, प्रयाग मेहता, विजय मेहता, मनोज मेहता, तुलसी मेहता, कृष्णा कुशवाहा, मलखान मेहता, गांगो मेहता के अलावा कई किसान मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है