26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर-घर जाकर स्वास्थ्य कर्मी टीबी मरीजों की करेंगे पहचान

बरही में 11 जून से सक्रिय टीबी खोज अभियान शुरू किया जा रहा है. यह अभियान 30 जून तक चलेगा.

बरही में टीबी मरीज खोज अभियान आज से

बरही अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की 161 टीम का गठन

टीम के ऊपर 36 सुपरवाइजर नियुक्त किये गये

प्रतिनिधि, बरही

बरही में 11 जून से सक्रिय टीबी खोज अभियान शुरू किया जा रहा है. यह अभियान 30 जून तक चलेगा. अभियान के तहत टीबी प्रभावित व्यक्ति का पता लगाकर सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में उसका आधुनिक चिकित्सीय विधि से सम्पूर्ण उपचार किया जाएगा. बरही अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की 161 टीम का गठन किया है. टीम के ऊपर 36 सुपरवाइजर नियुक्त किए गए है. सभी को राज्य टीबी नियंत्रण विभाग के रांची से आये डॉ संजय झा, डॉ कॅरिन जोहन व बरही अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ प्रकाश ज्ञानी ने प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण में स्वास्थ्य कर्मियों को बताया गया कि टीबी मरीजों के कौन-कौन से लक्षण होते हैं. उन्हें कैसे चिन्हित करेंगे. डॉ ज्ञानी ने बताया कि यह अभियान बरही और पदमा प्रखंड को जोड़ कर चलाया जाएगा. दोनों प्रखंडों की कुल आबादी दो लाख 43 हज़ार 035 है. जो 43,790 घरों में निवास करते है. स्वास्थ्य कर्मियों की टीम को 30 जून तक आबादी के बीच जाकर टीबी के लक्षण वाले मरीजों को खोजना है. टीवी के लक्षण वाले मरीजो को अनुमंडलीय अस्पताल में लाकर जांच की जाएगी. टीबी के लक्षण पाए जाने पर उनका समुचित इलाज़ किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें