करंट से बिजली मिस्त्री की मौत मामले में मिला पत्र
हजारीबाग.
बिजली विभाग की लापरवाही से बानादाग के बिजली मिस्त्री किशोर कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. उसकी मौत के मुआवजे को लेकर हर्ष अजमेरा के नेतृत्व में जुलू पार्क स्थित जीएम कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन दिया गया. ग्रामीणों से बातचीत के बाद उन्होंने कार्यालय के उच्च अधिकारी से बातचीत की. ग्रामीण की मांगे मान ली गयी. देर रात में मृतक की पत्नी सरिता देवी के नाम एक पत्र जारी किया गया, जिसमें लिखा गया कि मृतक की पत्नी को 60 वर्ष तक पेंशन मिलती रहेगी, बच्चों को 25 वर्ष आयु तक पेंशन प्राप्त होते रहेगी. 10 लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा, परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी गयी. वहीं, सदस्य की सैलरी 10 से 12 हजार होगी. शव के क्रिया-कर्म के लिए एक लाख नगद दिया गया. लेटर गीतराज इंजीनियरिंग प्रालि के महाप्रबंधक द्वारा जारी किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है