तीन किलो अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

पेलावल पुलिस ने तीन किलो अफीम के साथ शनिवार को तीन आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 6:31 PM

कटकमसांडी.

पेलावल पुलिस ने तीन किलो अफीम के साथ शनिवार को तीन आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस इससे पहले पांच किलो अफीम के साथ नौ लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है. एसपी अरविंद कुमार सिंह को सूचना मिली कि इटखोरी से कुछ अफीम तस्कर अफीम लेकर पेलावल की ओर आ रहे हैं. उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया. इसमें पेलावल ओपी प्रभारी शाहिना परवीन, एएसआई आक्षो राम, सिपाही प्रेम कुमार मेहता, उज्ज्वल कुमार, जितेन्द्र कुमार और पुलिस बल के जवान को शामिल किया गया. गठित दल ने छड़वा काली मंदिर पहुंच कर छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान एक टोटो पर सवार मोहन लाल, हलील मोहम्मद, मनोज यादव तीनों रायबरेली को खदेड़ कर पकड़ा. गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने तीन किलो अफीम बरामद किया. इस मामले में पेलावल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इससे पहले पेलावल और कटकमसांडी पुलिस ने दर्जनों लोगों को अफीम के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version