संत कोलंबा में सीनियर एनसीसी कैडेट्स को दी विदाई

संत कोलंबा कॉलेज में एनसीसी इकाई ने अंतिम वर्ष के कैडेट्स के लिए विदाई समारोह का आयोजन गुरुवार को किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 6:45 PM

हज़ारीबाग.

संत कोलंबा कॉलेज में एनसीसी इकाई ने अंतिम वर्ष के कैडेट्स के लिए विदाई समारोह का आयोजन गुरुवार को किया. कार्यक्रम में थर्ड इयर के कैडेट्स अपने तीन वर्ष के अनुभवों को साझा किया. इसके पश्चात एनसीसी पदाधिकारी डॉ एसके पाण्डेय ने सभी कैडेट्स को उनके एनसीसी कार्यकाल पूरा होने पर बधाई दी, साथ ही प्रतीक चिन्ह देकर उनका उत्साहवर्धन किया. सभी कैडेटों ने वीडियो के माध्यम से पुरानी यादें ताजा की. अंत में नए सत्र के लिए कैडेट्स को रैंक प्रदान किए गए. इसमें कुशल कुमार को सीनियर अंडर ऑफिसर, अमन पांडेय, विक्रम सिंह, चांदनी कुमारी, आयुषी सिंह व हर्ष को अंडर ऑफिसर, नीरज, रणविजय, रेशमी को सार्जेंट का रैंक प्रदान किया गया. डॉ पांडेय ने कहा कि कैडेट्स पूर्ण निष्ठापूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए देश और समाज का एक सुयोग्य नागरिक बने. शारीरिक एवं मानसिक रूप से अनुशासित रहते हुए कर्तव्य का पालन करें. सभी जूनियर कैडेट्स अपने सीनियर कैडेटों की विदाई के दौरान भावुक दिखे. कार्यक्रम में एनसीसी के कैट्स एवं शिक्षक शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version