16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेड़ नहीं लगायेंगे तो 45 के बाद 50 डिग्री झेलना पड़ेगा : बटेश्वर

भारत स्वाभिमान और पतंजलि योगपीठ द्वारा मोकतमा के छबेलवा वन परिसर में योग, आयुर्वेद और सनातन पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया.

इचाक के छबेलवा में योग, आयुर्वेद और सनातन पर जागरूकता कार्यक्रम प्रतिनिधि, इचाक भारत स्वाभिमान और पतंजलि योगपीठ द्वारा मोकतमा के छबेलवा वन परिसर में योग, आयुर्वेद और सनातन पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह पांच बजे योग शिक्षिका ललिता कुमारी द्वारा योग और प्राणायाम के साथ की गयी. हरिद्वार से आयी साध्वी देवनीति ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत हवन कराया. अध्यक्षता पतंजलि योगपीठ के झारखंड राज्य प्रभारी रामजीवन पांडेय व संचालन ललिता कुमारी ने किया. मुख्य अतिथि विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि स्वास्थ्य जीवन का मूल आधार है. शरीर स्वस्थ होगा तो समाज खुशहाल होगा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ज़िला संचालक श्रद्धानंद सिंह ने कहा कि वसुधैव कुटुंबकम् और सर्वे भवन्तु सुखिन के सिद्धांत पर चलने वाले सनातन परंपरा का लोहा आज़ पूरी दुनिया मान रही है. उन्होंने नित्य योग और प्राणायाम के बारे में जानकारी दी. भाजपा के वरिष्ठ नेता बटेश्वर मेहता ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए नशापान को भी त्यागना पड़ेगा. साथ ही पारंपरिक आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति और शिक्षा पद्धति की ओर लौटने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति हमें प्रकृति का सम्मान करने की प्रेरणा देती है. पेड़ से ही पर्यावण संतुलन बना रहेगा. पेड़ नहीं लगायेंगे तो आने वाले दिनों में 45 से 50 डिग्री तापमान झेलना पड़ेगा. अधिवक्ता रमेश सिंह ने कहा कि जंक फूड बीमारियों का बड़ा कारण बनता जा रहा है. कार्यक्रम को युवा नेता गौतम कुमार, अधिवक्ता रमेश सिंह, कौशल कुमार, तुला राम, महेन्द्र प्रसाद, रामावतार स्वर्णकार समेत कई लोगों ने संबोधित किया. मौके पर दुर्गा साव, विश्वनाथ साव, दशरथ साव, उमेश गिरी, आमोद कुमार, पंडित रविशंकर, सुबोध कुमार दास, सन्तोष कुमार, काली सोनी, कुमार, बलदेव महतो, अरूण प्रसाद, अनीता देवी, अनुपा मेहता, रंजू देवी, अशोक ठाकुर, अनुपम कुमार समेत गांव के महिला पुरुष शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें