छलांग योजना में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चे पुरस्कृत
जन जागरण केंद्र पीरामल फाउंडेशन के साथ मिलकर छलांग परियोजना के तहत रविवार को बेन्दगी पंचायत के पोड़ैया गांव में खेल मेला का आयोजन किया.
बरही.
जन जागरण केंद्र पीरामल फाउंडेशन के साथ मिलकर छलांग परियोजना के तहत रविवार को बेन्दगी पंचायत के पोड़ैया गांव में खेल मेला का आयोजन किया. विद्यालय में गर्मी छुट्टी के कारण गांव में मौजूद बच्चों के ट्रेजर हंट, डोज बॉल, कबड्डी, बिल्डिंग बुलडोजर जैसे खेलकूद कराए गए. बच्चों ने खेल का आनंद उठाया. बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार दिये गये. खेल मेला के आयोजन में जन जागरण केंद्र से फील्ड कोऑर्डिनेटर आरती कुमारी, नरेश कुमार, वालंटियर इंद्रदेव प्रसाद, कुलदीप कुमार, सुनैना देवी ने योगदान किया. आरती ने बताया खेल मेला का उद्देश्य बच्चों को खेलकूद के लिए प्रोत्साहित करना है. खेल मेला के आयोजन में जन जागरण केंद्र से फील्ड कोऑर्डिनेटर आरती कुमारी, नरेश कुमार, वालंटियर इंद्रदेव प्रसाद, कुलदीप कुमार, सुनैना देवी ने योगदान किया. आरती ने बताया खेल मेला का उद्देश्य बच्चों को खेल खुद के लिए प्रोत्साहित करना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है