13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर लिए कई निर्णय

जनता दल यूनाइटेड जिला कमेटी की बैठक सोमवार को मालवीय मार्ग में जिला अध्यक्ष प्रभु दयाल कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई.

जनता दल यूनाइटेड जिला कमेटी की बैठक

हजारीबाग.

जनता दल यूनाइटेड जिला कमेटी की बैठक सोमवार को मालवीय मार्ग में जिला अध्यक्ष प्रभु दयाल कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई. देश, राज्य व जिला के राजनीतिक स्थिति पर विशेष चर्चा की गयी. सांसद मनीष जायसवाल को कमेटी की ओर से बधाई दी गयी. प्रदेश सचिव, बरकट्ठा विधानसभा प्रभारी अर्जुन कुमार मेहता, जिला अध्यक्ष प्रभु दयाल कुशवाहा ने एक स्वर से बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार से मांग की है कि पार्टी की मजबूती व झारखंड से एनडीए की लोकसभा में दमदार उपस्थिति के लिए झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद खीरू महतो को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिलवाया जाय. साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में मजबूती से जुट जाय. बैठक में प्रदेश सचिव मिथिलेश सिंह, जिला प्रवक्ता राकेश ठाकुर, जिला सचिव भीम मेहता, जिला महासचिव सुरेश कुमार वर्मा, जिला सचिव भुवनेश्वर ठाकुर, महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष खुशबू कुमारी, बरकट्ठा से संतोष कुमार, सदर प्रखंड अध्यक्ष रामधनी कुशवाहा, बरही प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह, चुरचू से विनय कुमार यादव, विष्णुगढ़ से राहुल गुप्ता, प्रदीप महतो, बड़कागांव प्रखंड अध्यक्ष रघुनंदन महतो के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें