18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरकट्ठा में बकरीद हर्षोल्लास के साथ मनाया

ईद-उल-अजहा (बकरीद) का पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया.

बरकट्ठा.

ईद-उल-अजहा (बकरीद) का पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया. रजा जामा मस्जिद बरकट्ठा में इमाम मौलाना अताउल रहमान ने सुबह 7.15 बजे बकरीद की नमाज अदा करायी. इसमें बरकट्ठा के अलावा आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में नमाजी शामिल हुए. इमाम ने मौके पर क्षेत्र में अमन-चैन और शांति के लिए दुआएं मांगी. कहा कि बकरीद का पर्व आपसी भाईचारे के साथ सभी गिले शिकवे को भूलकर मिलजुल कर मनाने का पैगाम लेकर आती है. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी. बकरीद को लेकर मस्जिद को फूलों से आकर्षक ढंग से सजावट किया गया. पर्व के मौके पर बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव, पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव, झामुमो पूर्व जिला उपाध्यक्ष यासीन खान, जिप सदस्य कुमकुम देवी, प्रेरणा प्रिया, पूर्व जिप सदस्य दयमंती देवी, अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद, पूर्व प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष बसंत साव, दर्शन सोनी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को बकरीद की शुभकामनाएं दी है. बरकट्ठा के अलावा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम सक्रेज, घंघरी, तरबेचवा, मेरमगड्डा, कोनहराखुर्द, शिलाड़ीह, बरवां, जमुआ, बेडोखुर्द, बसरामो, कोनहराकला, बेड़ोकला गांव में भी लोगों ने ईद उल अजहा की नमाज सोमवार को मस्जिदों में अदा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें