शिक्षाविद प्रधानाध्यापक की जयंती मनायी
सलैया मोड़ स्थित यशोदा रामकृष्ण बीएड कॉलेज में शिक्षाविद प्रधानाध्यापक स्व रामकृष्ण मेहता की 80वीं जयंती मनायी गयी.
बरकट्ठा.
सलैया मोड़ स्थित यशोदा रामकृष्ण बीएड कॉलेज में शिक्षाविद प्रधानाध्यापक स्व रामकृष्ण मेहता की 80वीं जयंती मनायी गयी. शुरुआत मुख्य अतिथि प्लस टू उवि बरकट्ठा के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक बासुदेव चंद्र यादव व विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक हरीहर चौधरी ने किया. बासुदेव चंद्र यादव ने स्व रामकृष्ण मेहता की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने की अपील की. अरुण मेहता ने कहा कि मैं अपने पिता के अधूरे कार्य को पूरा करने का प्रयास करुंगा. कहा कि अगले वर्ष 2025 से यशोदा रामकृष्ण बीएड कॉलेज का शैक्षणिक सत्र शुरू हो जायेगा. मौके पर स्व मेहता की पत्नी सह कालेज कि संस्थापिका यशोदा देवी, पुत्र अरुण कुमार मेहता, पुत्रवधू सुनीता देवी, राजकुमार चौधरी, प्रेमलता कुमारी, मिन्हाज अहमद, चेतलाल प्रसाद, सरफराज अहमद, आनंद कुमार, मो सत्तार, मो आरीफ, मो सज्जाद, द्वारिका प्रसाद, भुनेश्वर प्रसाद समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है