सरकारी कार्यालयों में हिंदी के प्रयोग पर दिया जोर
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) की छमाही बैठक बैंक ऑफ इंडिया, आंचलिक कार्यालय के बिरसा मुंडा सभागार में मंगलवार को हुई.
प्रतिनिधि, हजारीबाग नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) की छमाही बैठक बैंक ऑफ इंडिया, आंचलिक कार्यालय के बिरसा मुंडा सभागार में मंगलवार को हुई. अध्यक्षता आंचलिक प्रबंधक व नराकास हजारीबाग के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने की. बैठक में विशेष रूप से पूर्व क्षेत्र के उपनिदेशक निर्मल दुबे उपस्थित हुए. हजारीबाग शहर में स्थित लगभग 40 कार्यालयों, उपक्रमों व बैंक सदस्य कार्यालय के रूप में पंजीकृत है. निर्मल दुबे ने समिति के महत्व व अनिवार्यता पर बल दिया. उन्होंने नराकास के सदस्य को कार्यालयों के बीच एकता और विचारों के आदान-प्रदान करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा हम सब समन्वय कर राजभाषा के बेहतर मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं. नराकास के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने हिंदी के प्रयोग की वृद्धि करने पर जोर देते हुए प्रशिक्षण, प्रयोग और प्रोत्साहन की नीति अपनाने को कहा. उन्होंने सरकारी कार्यालयों में सहज हिन्दी के प्रयोग पर जोर दिया, ताकि सरकारी कामकाज में हिन्दी के प्रयोग में अधिक में परेशानी न हो. बैठक का संचालन इन्द्रा सिंह ने किया. मौके पर समिति के पदाधिकारी एवं कर्मी काफी संख्या में उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है