विकास योजना के नाम पर होनेवाले भ्रष्टाचार का किया विरोध
खतियानी परिवार की बैठक शनिवार को हजारीबाग धरना स्थल के समीप बोधी साव की अध्यक्षता में हुई.
धरना स्थल के पास खतियानी परिवार की बैठक
प्रतिनिधि, हजारीबाग
खतियानी परिवार की बैठक शनिवार को हजारीबाग धरना स्थल के समीप बोधी साव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सभी साथियों ने झारखंड राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार की निन्दा की. वक्ताओं ने कहा कि प्रखंड, अंचल और पंचायतों में अधिकारी और कर्मचारी के बीच सांठगांठ है. हर विकास योजना में कमीशनखोरी है. अंचल में एलपीसी और म्यूटेशन के नाम पर रिश्वत लेते हैं. कटकमदाग के खपरयावां पंचायत के बन्हा में मंदिर-मस्जिद के बीच नालियां टूट गयी है. नाली जाम होने से कचरा और गंदा पानी में चलकर ग्रामीणों को आना जाना पड़ रहा है. इसी तरह सदर प्रखंड के मौजा चपवा में सड़क तो बनायी गयी. वह अधिक ऊपर हो गयी है और मकान उससे नीचे हो गये हैं. ग्रामीणाें का कहना है कि सड़क ऊपर नहीं होने से तो बरसात का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है. बैठक में सईद अहमद, मो हकीम, अशोक राम, तनवीर अहमद, महेश विश्वकर्मा, सुरेश महतो, अमर कुमार, शम्भू ठाकुर, छोटन ठाकुर, हंजला हाश्मी, सुबोध भगत, बिन्दू देवी, सुनीता कच्छप समेत खतियानी परिवार के सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है