अन्नदा महाविद्यालय में मादक पदार्थों को रोकने पर सेमिनार

अन्नदा महाविद्यालय में मादक पदार्थों को रोकने को लेकर मंगलवार को सेमिनार हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 5:56 PM

हजारीबाग.

अन्नदा महाविद्यालय में मादक पदार्थों को रोकने को लेकर मंगलवार को सेमिनार हुआ. आयोजन कॉलेज जूलॉजी, बॉटनी, फिजिक्स व केमिस्ट्री विभाग ने किया. मुख्य वक्ता विभावि डाॅ केके गुप्ता थे. डाॅ अजीत श्रीवास्तव व डॉ सांन्याल ने प्रो इंचार्ज डाॅ सुभाष कुमार का स्वागत किया. डाॅ गुप्ता ने मादक पदार्थ की रोकथाम के संबंध में कहा कि युवा इसके सबसे ज्यादा शिकार हैं. वह जागरूक और सतर्क हो जाएं तो बहुत सारी जिंदगी बच सकती है. संचालन जूलॉजी विभाग के विष्णुकांत पांडे व प्रो कमल किशोर प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम में जूलॉजी के आकाश गोराई, बॉटनी के डाॅ मीना श्रीवास्तव, अजीत कुमार श्रीवास्तव, सोमेन चंद्रा की मुख्य भूमिका रही. मो शाहबान, पीके पांडे, अमित कुमार, गंगोपाध्याय, प्रीतम चक्रवर्ती, प्रेरणा शर्मा, नीतू कुमारी, शालिनी झा, आलोक रवि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version