Loading election data...

नशा व्यक्ति को कई तरह से करता है कमजोर : कृष्णा

आइलेक्स स्कूल बरकट्ठा में नशा निरोधक दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 6:07 PM

बरकट्ठा.

आइलेक्स स्कूल बरकट्ठा में नशा निरोधक दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गयी. नेतृत्व प्रधानाध्यापक कृष्णा चोपड़ा ने किया. कहा कि नशा एक अभिशाप है. यह एक ऐसी बुराई है जिससे इंसान का अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है. नशे के लिए समाज में शराब, गांजा, भांग, अफीम, जर्दा, गुटखा, तम्बाकू और धूम्रपान (बीड़ी, सिगरेट, हुक्का, चिलम) सहित चरस, स्मैक, कोकिन, ब्राउन शुगर जैसे घातक मादक दवाओं और पदार्थों का उपयोग किया जा रहा है. इन जहरीले और नशीले पदार्थों के सेवन से व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक हानि पहुंचने के साथ ही इससे सामाजिक वातावरण भी प्रदूषित होता है. साथ ही स्वयं और परिवार की सामाजिक स्थिति को भी भारी नुकसान पहुंचाता है. निदेशक शैलेश कुमार ने कहा कि विद्यालय का कर्तव्य केवल बच्चों को शिक्षित करना हीं नहीं होता बल्कि समय समय पर समाज को जागरूक करना भी होता है. इस अवसर पर शिक्षक मनोहर कुमार, कुसुम कुमारी, मृतुन्जय शरण, निधि पाठक, सीमा देवी, नसरीन प्रवीण समेत अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version