बीडीओ की कार्यशैली से क्षुब्ध पंसस ने बैठक का किया बहिष्कार

कटकमदाग बीडीओ की कार्यशैली से क्षुब्ध पंचायत समिति सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 8:46 PM

कटकमसांडी.

कटकमदाग बीडीओ की कार्यशैली से क्षुब्ध पंचायत समिति सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार किया. पंचायत समिति सदस्यों का आरोप है कि बुधवार को 12:30 बजे पंचायत समिति सदस्यों की बैठक होनी था. इसके लिए बीडीओ के हस्ताक्षर पत्र भी सदस्यों को भेजा गया. सभी पंचायत समिति सदस्य निर्धारित समय पर बैठक में भाग लेने प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. बीडीओ एकता वर्मा सभा कक्ष में पूर्व से बैठक कर रहे थे. तभी पंचायत समिति सदस्यों ने प्रमुख के चेंबर में चले गये. बीडीओ ने सदस्यों से 15 मिनट रुकने के बाद बैठक करने की बात कही. लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी बैठक के लिए नहीं बुलाया गया. लोग आक्रोशित हो गये और बैठक में भाग नहीं लेने का निर्णय लिया. बीडीओ ने 2:35 बजे बैठक करने के लिए बुलाया. लेकिन वे लोग नहीं गये. पंचायत समिति सदस्यों ने जनप्रतिनिधियों को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए वरीय पदाधिकारी से शिकायत करने की बात कही. आवेदन बीडीओ को भी सौंपा. सदस्यों ने कहा कि समय देने के बाद जनप्रतिनिधियों को इस तरह से प्रताड़ित करना लोकतंत्र पर प्रहार है. बैठक में प्रमुख कुमारी विनीता, उप प्रमुख विमल गुप्ता, पंसस गोवर्धन गंझू, सुखिया परवीन, सुनील ओझा, रेहाना परवीन, रामदुलारी यादव, सविता देवी, सीमा देवी मौजूद थे. इस बाबत कटकमदाग बीडीओ कटकमदाग एकता वर्मा ने कहा कि पंचायत समिति का बैठक 12:30 पर होना था. लेकिन मुझे जानकारी नहीं थी. इसके कारण पहले से एक बैठक कर रहे थे. अब समिति के सदस्यों से बात कर मामले को सलटाने का प्रयास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version