कंचनपुर पंचायत भवन में चोरी
पेलावल ओपी अंतर्गत कंचनपुर पंचायत भवन में एक जून की देर रात चोरों ने ताला तोड़कर दो लाख रुपये से अधिक मूल्य के सामान चोरी कर ली.
कटकमसांडी.
पेलावल ओपी अंतर्गत कंचनपुर पंचायत भवन में एक जून की देर रात चोरों ने ताला तोड़कर दो लाख रुपये से अधिक मूल्य के सामान चोरी कर ली. मुखिया पिंकी राणा व पंचायत सचिव नरेश पांडेय ने पेलावल ओपी थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दिये गये आवेदन में लिखा है कि चोर पंचायत भवन के दरवाजे की कुंडी काटकर अंदर घुसे और पंचायत भवन में लगे एलसीडी, इनवर्टर, बैट्री, ज्ञान केंद्र का दो कंप्यूटर सेट सहित अन्य सामान ले गये. पेलावल ओपी थाना प्रभारी शाहिना परवीन ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर चोरों की गिरफ्तारी की जायेगी. दो माह पूर्व भी इसी पंचायत भवन में चोरों ने ताला तोड़कर पंचायत भवन में लगे इलेक्ट्रॉनिक सहित अन्य सामान चुरा कर ले गए थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है