बैठक में नहीं पहुंचने वाले अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण

प्रखंड कार्यालय के सभागार में 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 5:53 PM

बरकट्ठा में प्रखंड 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक

बरकट्ठा.

प्रखंड कार्यालय के सभागार में 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता 20 सूत्री अध्यक्ष प्रदीप कुमार प्रसाद ने की. संचालन प्रखंड कार्यालय के प्रधान सहायक फनी भूषण प्रसाद ने किया. मौके पर प्रखंड 20 सूत्री उपाध्यक्ष कुद्दूश अंसारी, अंचल निरीक्षक सुरेन्द्र पासवान, चिकित्सक डॉ निशांत बेक, सीडीपीओ निलू रानी, बीइइओ किशोर कुमार मौजूद थे. बैठक में प्रदीप प्रसाद ने सीआई से कहा कि प्रखंड क्षेत्र से बालू को अवैध तरीके से ले जाने पर रोक लगाएं. साथ ही प्रमाण पत्र ससमय पर निर्गत करने की बात कही. चिकित्सा पदाधिकारी को बरकट्ठा अस्पताल में सांप डंसने की इंजेक्शन उपलब्ध करवाने और उचित इलाज कि व्यवस्था कराने व कस्तूरबा विद्यालय में साप्ताहिक मेडिकल टीम भेजने का निर्देश दिया. बैठक में शिक्षा पदाधिकारी से कस्तूरबा विद्यालय में छात्रा की मौत से संबंधित मामले पर कार्रवाई की मांग की गयी. साथ ही प्रबंधन समिति जिस विद्यालय का तीन साल पूरा हो गया है वहां पुनः नयी समिति का गठन करने की बात कही गयी. बैठक से अनुपस्थित रहने वाले वन विभाग और प्रखंड समन्वयक आवास योजना विभाग से संबंधित अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया. बैठक में बीस सूत्री सदस्य बासुदेव प्रसाद, राजाराम मांझी, मुनिया खातून, राधा देवी, अस्पताल प्रबंधक पंकज कुमार, पशुपालन पदाधिकारी श्रीनाथ होंहागा, प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी मिंटू रजक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक ठाकुर, संजय यादव, हेमंत कुमार, बीपीओ श्याम वर्मा, 15वीं वित्त संतोष कुमार, शिखा वर्मा चिंताहरण पाठक समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version