महिलाओं को मशरूम की खेती करने के लिए दिया प्रशिक्षण

आर एंड आर कॉलोनी में एनटीपीसी पकरी बरवाडीह के सौजन्य से दिशोम गुरु शिबू सोरेन फाउंडेशन की ओर से महिलाओं को मशरूम की खेती करने का प्रशिक्षण दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2024 4:02 PM

बड़कागांव.

आर एंड आर कॉलोनी में एनटीपीसी पकरी बरवाडीह के सौजन्य से दिशोम गुरु शिबू सोरेन फाउंडेशन की ओर से महिलाओं को मशरूम की खेती करने का प्रशिक्षण दिया गया. मुख्य अतिथि कोल परियोजना के जीएम पंकज ध्यानी, डीजीएम संजीत कुमार सेनापति द्वारा दीप प्रचलित कर शुभारंभ किया गया. पंकज ध्यानी ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह ट्रेनिंग दी जा रही है. संस्था के सचिव देवंती देवी ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर अर्थ मजबूत करना है. इसीलिए मशरूम की खेती करने के लिए महिलाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है. मौके पर संस्था के निदेशक आनंद प्रसाद कुशवाहा, प्रोग्राम मैनेजर संध्या कुमारी व प्रशिक्षण ले रही महिलाएं मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version