शहर के आधा दर्जन पार्किंग स्थलों पर अवैध कब्जा, वाहनों की जगह लगती हैं दुकानें

शहर में नगर निगम द्वारा चिह्नित कई पार्किंग स्थलों पर अवैध कब्जा है. पार्किंग स्थल में वाहनों के बजाय अस्थायी दुकानें लगायी जाती हैं.

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 5:34 PM

प्रतिनिधि, हजारीबाग

शहर में नगर निगम द्वारा चिह्नित कई पार्किंग स्थलों पर अवैध कब्जा है. पार्किंग स्थल में वाहनों के बजाय अस्थायी दुकानें लगायी जाती हैं. इस कारण दो पहिया वाहन को सड़क किनारे लगाने से शहरवासियों को दिक्कत होती है. ट्रैफिक जाम का यह भी मुख्य कारण हैं. यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए नगर निगम ने शहर के 17 स्थलों को चिह्नित कर रखा है. इन सभी पार्किंग स्थलों की नीलामी निगम द्वारा की गयी है. संवेदक पार्किंग स्थल में वाहन लगाने के लिए अपने नाम बंदोबस्ती निगम से करायी है, लेकिन लीजधारी पार्किंग स्थल में वाहनों को नहीं लगवा कर फुटपाथ दुकान लगा दी. इन दुकानों से अवैध वसूली कर रहे हैं. जिला प्रशासन एक ओर शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्थ करने को लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है, जिसमें सड़क पर खड़े वाहनों को भी हटाया जा रहा है. वहीं, दूसरी और चिह्नित पार्किंग स्थलों में अतिक्रमण किया जा गया है. ऐसे में वाहनों को कहां खड़ा करें.

कहां-कहां है पार्किंग स्थल पर अवैध कब्जा :

इनमें अन्नदा चौक दोनों तरफ, दो पहिया व तिपहिया वाहन पड़ाव बनाया गया है, इसमें सड़क के एक और मोबाइल के सिम बेचने की दुकानें और दूसरी ओर से अन्य दुकानें लगायी गयी हैं. पुराना समाहरणालय के बाहर वाहन पार्किंग मेंं सब्जी की दुकानें लगती है. यह डेली मार्केट का रूप ले लिया है. सदर थाना के सामने बाइक पार्किंग के साथ-साथ ठेला लगता है. गुरुगोविंद सिंह पार्क के सामने सड़क के दोनों तरफ बाइक पार्किंग है, लेकिन, यहां पर दो दर्जन से अधिक बैग, जूता, कपड़े की दुकानों ने पार्किंग स्थल को घेर रखा है. कचहरी रोड में भी पार्किंग स्थाल के एक हिस्से में कब्जा है. झील त्रिमूर्ति चौक में वाहन पड़ाव में कई प्रकार की फुटपाथ की दुकानें लगती है.

इन पार्किंग स्थलों पर वाहन खड़ा करने की सुविधा :

शहर के प्राइवेट टैक्सी स्टैंड, सदर थाना के सामने तिपहिया वाहन पड़ाव, मालविया मार्ग दक्षिण मुख्य नाला के किनारे टेंपों वाहन, खिरगांव डंपिंग ग्राउंड में सभी वाहनों का पडाव,कालीबाडी रोड में दो पहिया वाहन पडाव, बस स्टैंड, एसबीआइ शाखा के पास, कचहरी रोड, बैंक ऑफ इंडिया के पास, हेड पोस्ट ऑफिस के पास, इंदुपुरी, पुराना समाहरणालय के अंदर परिसर में, गांधी मैदान मटवारी, एनएच सड़क के किनारे, पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.

कोट

शहर में पार्किंग स्थल पर अवैध अतिक्रमण किये जाने की सूचना मिली है. इन सभी पार्किंग स्थलों को एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण कर लिया जायेगा. इससे लोगों को पार्किंग स्थल पर वाहन खड़ा करने की सुविधा मिल जायेगी.

– अनिल पांडेय, सहायक नगर आयुक्त, नगर निगम.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version