जिले के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने आठ मेडल जीता, परचम लहराया
राष्ट्रीय स्तर पर हजारीबाग के खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता में आठ मेंडल जीतकर परचम लहराया.
प्रतियोगिता में शामिल हुए दो भाई-बहन
हजारीबाग.
राष्ट्रीय स्तर पर हजारीबाग के खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता में आठ मेंडल जीतकर परचम लहराया. प्रतियोगिता लखनऊ के केडी सिंह इनडोर स्टेडियम में 28 से 30 जून तक हुई. इसमें 15 खिलाड़ियों ने भाग लिया. खेल का बेहतर प्रदर्शन करते हुए साक्षी सिंह, पलक और आरिल ने गोल्ड मेडल, आशीष सिंह सिल्वर, हर्ष कुमार यादव, विवेक चौधरी, अनामिका चंद्रवंशी और पूनम ने ब्रोंज मेडल जीता. हजारीबाग चानो के ध्रुव सिंह के बेटा आशीष सिंह और बेटी साक्षी सिंह ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया. साक्षी सिंह ने गोल्ड मेडल और आशीष सिंह ने सिल्वर मेडल जीता. दोनों भाई-बहन ने मेडल जीतकर अपने माता-पिता, गांव और शहर का नाम रोशन किया. दोनों भाई-बहन ने प्रभात खबर प्रतिनिधि से कहा कि इस प्रतियोगिता में जीत दिलाने में कोच रौशनी सिंह और रेफरी अविनाश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही. हजारीबाग से टीम लेकर गए रेफरी अविनाश और कोच रौशनी सिंह ने कहा कि जिले के खिलाड़ियों में काफी प्रतिभा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है