महालक्खी चैरिटेबल ट्रस्ट का सामूहिक विवाह बरही में 17 को

निर्धन परिवार की बेटियां अब परिवार का बोझ नहीं बनेंगी. महालक्खी चैरिटेबल ट्रस्ट ने सामूहिक विवाह की शुरुआत की है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 3:59 PM

चौपारण.

निर्धन परिवार की बेटियां अब परिवार का बोझ नहीं बनेंगी. महालक्खी चैरिटेबल ट्रस्ट ने सामूहिक विवाह की शुरुआत की है. सामूहिक विवाह का आयोजन 17 जुलाई होगा. ट्रस्ट के संस्थापक अविनाश आर्या चंद्रवंशी ने बुधवार को कहा कि अपनी लाडली की शादी करने में उनके माता-पिता को कठिनाइयां को सामना करना पड़ता है. श्री आर्या ने कहा 17 जुलाई को ट्रस्ट आदर्श सामूहिक विवाह का आयोजन बरही में करेगा. वैसी लड़कियां जिनके सिर से पिता का साया उठा चुका है. परिवार का माली हालात अच्छी नहीं है. वैसे 51 जोड़ियों की शादी करायी जायेगी. शादी का पूरा खर्च ट्रस्ट व अविनाश आर्या की टीम करेगी. विवाह समारोह में सभी वर्ग के लोग शामिल होंगे. खाने रहने से लेकर सारी व्यवस्था ट्रस्ट की ओर से की जायेगी. आर्या ने बताया विवाह की पूरी तैयारी दिल्ली और रांची की इवेंट कंपनी एकार्ड इवेंट कर रही है. समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए वाराणसी व दक्षिणी भारत का थीम होगी. शादी की पूरी रश्म हिन्दू रीति रिवाज एवं वैदिक मंत्रोच्चारण से कराया जायेगा. शादी करी जोड़ियों को आशीर्वाद स्वरूप उपहार दिया जायेगा. श्री आर्या आयोजन को सफल बनाने के लिए घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version