25 लाभुकों ने किस्त लेने के बाद भी नहीं शुरू किया आवास निर्माण

ढौठवा पंचायत में जिला जांच दल ने पंचायत क्षेत्र में पीएम आवास योजना के तहत निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास का भौतिक निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 5:58 PM

परियोजना डायरेक्टर के नेतृत्व में जांच टीम पीएम आवास का किया निरीक्षण

कटकमसांडी.

ढौठवा पंचायत में जिला जांच दल ने पंचायत क्षेत्र में पीएम आवास योजना के तहत निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास का भौतिक निरीक्षण किया. जांच में कई लाभुकों ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम किस्त में 40 हजार की निकासी कर ली. अभी तक एक ईंट भी नहीं लगाया. इन लाभुकों में भीखनी देवी पति हेमंत यादव, रामलाल यादव, अनीता देवी, जैबुन जमाल, बसंती देवी, प्रकाश प्रसाद केसरी, गिरधारी राणा, कैलाश सिंह भोगता, गुड़िया देवी, नीता देवी, कोहली देवी, पार्वती देवी, राजेश कुमार, आशिक भोगता, अनीता देवी शामिल है. सीओ सह बीडीओ सबिता सिंह ने पैसा लेने के बाद भी दो वर्षों में आवास निर्माण शुरू नहीं करने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि जो लाभुक राशि निकासी कर लिए है और आवास नहीं बनाये है. वैसे लोग एक सप्ताह के अंदर आवास निर्माण कार्य शुरू कर दे. नहीं तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सरकारी राशि की वसूली की जायेगी. जांच दल में परियोजना डायरेक्टर पंकज कुमार तिवारी, अर्थशास्त्री सोनू मेहता, पीएम आवास कोऑर्डिनेटर रिंकू रविदास, पंचायत सचिव नरेश पांडेय, मुखिया जयप्रकाश केसरी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version