आम गैरमजरुवा भूमि पर अतिक्रमण से रोड बना तालाब

बरकट्ठा दक्षिणी पंचायत के ग्राम कोनहराकला को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग में तालाब में तब्दील हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 3:33 PM

बरकट्ठा.

बरकट्ठा दक्षिणी पंचायत के ग्राम कोनहराकला को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग में तालाब में तब्दील हो गयी है. बरसात के शुरू होने के साथ ही सड़क पर जल जमाव होने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि आम गैरमजरुवा भूमि खाता नंबर 1 प्लाट नंबर 2979 में कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण के कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है. मुखिया अब्बास अंसारी ने बताया कि आम गैरमजरुवा जमीन पर प्रशासन के मदद से बीते वर्ष नाली निकाल कर पानी निकासी की गयी थी. जिसे भर देने के कारण पानी नही निकलने के कारण जल जमाव हो रहा है. पूर्व मुखिया मुंशी पासवान ने बताया कि जल जमाव की समस्या को लेकर कई बार प्राशसनिक अधिकारियों को और जनप्रतिनिधियों को लिखित शिकायत की गयी है. किसी का भी इस ओर कोई ध्यान नहीं है. विदित हो बरकट्ठा से पंचरुखी तिलैया को जोड़ने वाला यह रोड प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत करोड़ों रुपये की लागत से बना है. इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होता है. लेकिन पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता पर लोगों में आक्रोश पनप रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version