विकास योजनाओं में पारदर्शिता बरतने का निर्देश
प्रखंड सचिवालय में 20 सूत्री प्रखंड क्रियान्वयन में समिति की बैठक हुई.
कटकमसांडी.
प्रखंड सचिवालय में 20 सूत्री प्रखंड क्रियान्वयन में समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सरयू यादव व संचालन सीओ सह बीडीओ सविता सिंह ने किया. विभिन्न विकास योजनाओं का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. समिति अध्यक्ष ने विकास योजनाओं की क्रियान्वयन में पूर्णतया पारदर्शिता बरतने और सरकार की ओर से निर्धारित नियमों का अनुपालन करने का निर्देश दिया. कई समिति सदस्यों ने प्रखंड में संचालित सौर आधारित नल-जल योजना के क्रियान्वयन पर प्रश्न खड़ा किया. सरकारी राशि के दुरुपयोग करने का मुद्दा उठाया. समिति सदस्यों ने प्रस्ताव पारित कर संबंधित विभाग को भेजने व अविलंब नल योजना को दुरुस्त करने की बात कही. वहीं, बैठक में बिजली, पीडीएस, स्वास्थ्य सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में के विभागों के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर समिति सदस्यों ने गहरी नाराजगी जताया और संबंधित विभागों के वरीय अधिकारियों को पत्र लिखकर कार्रवाई करने का प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया. बैठक में समिति उपाध्यक्ष नर्सिंग प्रजापति, सदस्य मोहम्मद बाबर, रामानुज सिंह, शंभू यादव मो राजा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है