डीएवी में सोलो भजन प्रतियोगिता, बच्चे पुरस्कृत

डीएवी पब्लिक स्कूल कैनरी हिल के सीनियर विंग में शनिवार को सोलो भजन प्रतियोगिता हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 4:25 PM

हजारीबाग.

डीएवी पब्लिक स्कूल कैनरी हिल के सीनियर विंग में शनिवार को सोलो भजन प्रतियोगिता हुई. बच्चों ने शुरुआत में प्रभारी प्राचार्या कविता पांडेय, एंकर प्रवेंद्र मिश्रा, शिक्षक वीके दूबे और नृत्य शिक्षिका अपूर्वा बडिआर को गुलदस्ता देकर स्वागत किया. यह प्रतियोगिता सीनियर और जूनियर दो वर्गों में विभाजित थी. प्रतियोगिता के सीनियर ग्रुप में गंगा हाउस की रिद्धिमा को तृतीय पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार सतलज हाउस के ओंकार और काबेरी हाउस के रूद्रमणि को संयुक्त रूप से व गंगा हाउस को पुरस्कृति को प्रथम पुरस्कार मिला. वहीं जूनियर ग्रुप में गंगा हाउस की तनिष्क को तृतीय पुरस्कार, यमुना हाउस की प्रियांसी को द्वितीय पुरस्कार तथा यमुना हाउस की ज्ञानवती को तृतीय पुरस्कार मिला. प्रभारी प्राचार्या कविता पाण्डेय ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान लाने वाले छात्रों को बधाई और शुभकामना दी. श्री वेद रत्न शर्मा, डीके झा, नाजूदा तब्बसुम, स्मिति उपाध्याय और वीके दूबे को साधुवाद दिया. अरहमा हसन, साक्षी मोदी, अन्वेषा पंडा, हनी चंद्रा व मनोज खंडेलवाल ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version