बिराखाप ने गोबेरदाहा को 1-0 से किया पराजित, फाइनल मैच आज

चुरचू प्रखंड के चरही पंचायत के सिधो कान्हू फुटबॉल मैदान में शहीद तापस सोरेन स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 5:53 PM

शहीद तापस सोरेन स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट

चरही.

चुरचू प्रखंड के चरही पंचायत के सिधो कान्हू फुटबॉल मैदान में शहीद तापस सोरेन स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने भाग लिया है. फाइनल मैच आठ जुलाई को शहीद तापस सोरेन शहादत दिवस के दिन खेला जायेगा. मुख्य अतिथि चरही मुखिया संझली मुर्मू, विशिष्ट अतिथि पूर्व जिप सदस्य अग्नेशिया सांडी पूर्ति, चरही के पूर्व मुखिया महादेव सोरेन, झारखंड आदिवासी दलित मंच के संयोजक महालाल हांसदा उपस्थित हुए. उदघाटन मैच बिराखाप बनाम गोबरदाहा के बीच खेला गया. इसमें बिराखाप टीम ने 1-0 से गोबरदाहा टीम को पराजित किया. दूसरा मैच कसियाडीह बनाम गरगाले टीम के बीच खेला गया. इसमें कसियाडीह ने गरगाले टीम को 6-0 से पराजित किया. मुखिया संझली मुर्मू ने कहा कि खिलाड़ी खेल के माध्यम से अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते है. अग्नेशिया सांडी पूर्ति ने कहा कि खेल को अपना लक्ष्य मानकर खेले सफलता निश्चित मिलेगी. महालाल हंसदा ने कहा कि टुर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को मौका देना है. ताकि खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखार सके. मौके पर फिलन होरो, तहाराम हेम्ब्रोम, प्रकाश टुडू, बिशुन मुर्मू, कोलेश्वर रविदास, एहतेसामूल हसन, मुनेश्वर रविदास, दर्शन सोरेन, नेमन कुमार, आशीष हंसदा, फागु बेसरा, सुनील टुडु, विशाल मुर्मू, सीताराम प्रजापति, छोटन महतो, ब्रजेश सोरेन, एरिक आलोक किस्कु, अनूप तिग्गा, द्रविड़, अमर सोरेन, अमन, अरमान समेत कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version