अन्नदा कॉलेज में नामांकन, विद्यार्थियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क

अन्नदा कॉलेज हजारीबाग में इंटरमीडिएट और स्नातक में नामांकन चल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 6:37 PM

हजारीबाग.

अन्नदा कॉलेज हजारीबाग में इंटरमीडिएट और स्नातक में नामांकन चल रहा है. कॉलेज ने नामांकन में विद्यार्थियों को सहयोग करने के लिए हेल्प डेस्क भी चालू कर दिया है. स्नातक में सत्र 2024-28 के लिये चांसलर पोर्टल से नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए विद्यार्थी सीधे कॉलेज से नामांकन फॉर्म लेकर भर रहे हैं. अन्नदा कॉलेज में इंटरमीडिएट आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स में नामांकन के लिए आवेदन फॉर्म मिल रहा है. साइंस का आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि चार जून तक निर्धारित है. इसका प्रथम मेधा सूची सात जून को प्रकाशित किया जायेगा. नामांकन आठ जून से शुरू हो जायेगा. प्राचार्य डॉ नीलमणि मुखर्जी ने बताया कि इंटरमीडिएट कॉमर्स में सीधा नामांकन लिया जा रहा है.

स्नातक में 16 विषयों की होती है पढ़ायी :

अन्नदा कॉलेज में स्नातक में 16 विषयों की पढ़ायी होती है. इसमें नामांकन की प्रक्रिया चांसलर पोर्टल से चालू है. कला में अंग्रेजी, संस्कृत, इतिहास, राजनीतिशास्त्र, अर्थशास्त्र, भूगोल, समाजशास्त्र, दर्शनशास्त्र, बंगला, उर्दू विषय की पढ़ायी होती है. साइंस में गणित, भौतिकी, जंतुविज्ञान, वनस्पतिशास्त्र, रसायनशास्त्र की पढ़ायी होती है. कॉलेज में स्नातक कॉमर्स की भी पढ़ायी होती है.

स्नातक स्तर पर चार व्यवसायिक पाठ्यक्रम :

अन्नदा कॉलेज में चार व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की पढ़ायी होती है. इसमें बीसीए व बीबीए के 100-100 सीट पर नामांकन होता है. बायोटेक्नॉलोगी में 50 और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में 50 सीट पर नामांकन लिया जाता है.

नामांकन के लिए मार्गदर्शन दे रहा है हेल्प डेस्क :

नामांकन के लिए कॉलेज में कला, विज्ञान व वाणिज्य के लिए अलग-अलग हेल्प डेस्क बनाया गया है. कॉलेज में पहले से संचालित प्रज्ञा केंद्र को चांसलर पोर्टल में विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया गया है. न्यूनतम सेवा शुल्क पर ऑनलाइन आवेदन करने व शुल्क जमा करने की व्यवस्था की गयी है. वैसे विद्यार्थी जिन्होंने अन्नदा महाविद्यालय से कक्षा 12वीं की परीक्षा पास की है व अन्नदा कॉलेज में ही नामांकन करवाते हैं तो कॉलेज उन्हें स्नातक सेमेस्टर एक में दो हज़ार रुपये विशेष छात्रवृत्ति देने का प्रावधान रखा है. इस हेल्प डेस्क पर अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की भी व्यवस्था की गई है. कॉलेज त्रुटि रहित आवेदन करने में अभ्यर्थियों के लिए व्यापक स्तर पर हेल्प डेस्क के माध्यम से सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version